जयपुर। हिंदू-मुस्लिम एकता सामाजिक समिति जयपुर की ओर से शास्त्री नगर में ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विशेष अतिथि डीसीपी नॉर्थ रश्मि डोगरा डूडी व कांवटिया अस्पताल अधीक्षक आरएस तंवर मुख्य अतिथि रहे। वहीँ एडिशनल एसपी धर्मेंद्र सागर, एसीपी शास्त्री नगर महेंद्र गुप्ता, एसीपी कोतवाली, थाना शास्त्री नगर इंचार्ज दिलीप सिंह शेखावत व समाज सेवी मज़हर हुसैन अतिथि रहे।
ईद मिलन समारोह की अध्यक्षता ज्ञान चंद खंडेलवाल ने की। समिति के सचिव निजामुद्दीन भाटी ने समिति का परिचय कराया। मंच संचालन कैलाश चंद यादव ने किया। समिति के सदस्यों में व समाज में सद्भावना कायम रखने हेतु प्रचार करने के लिए शहीद मीनार, एडवोकेट जावेद अहमद व सलीमुद्दीन, मोहन बागरी, राजेश कुमार शर्मा, संगीत चांद वाणी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीसीपी ने अपने संबोधन में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति की प्रशंसा की और कहा पूरे भारत में इसी तरह आपस में मिलजुल कर रहे। डीसीपी रश्मि डोगरा डूडी को समिति की महिलाओं ने गुलदस्ता पेश कर स्वागत किया।