महापौर व आयुक्त ने महंगाई राहत शिविर में बांटे गारन्टी कार्ड

www.daylife.page 

जयपुर। हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर एवं आयुक्त विश्राम मीणा ने आदर्श नगर जोन अम्बेडकर भवन सामुदायिक केन्द्र में चल रहे महंगाई राहत शिविर में आमजन को न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पैंशन, चिरजींवी दुर्घटना बीमा योजना 10 लाख रूपये, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में फ्री राशन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 25 लाख रूपये, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली व 500 रूपये में गैस सिलेंडर योजना के तहत मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड बांटे। श्रीमती गुर्जर ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने मौहल्ले व काॅलोनी में अन्य वंचित लोगों को भी कैम्प में लेकर आयें व उनका पंजीयन करवायें।

गारंटी कार्ड बांटने के बाद श्रीमती गुर्जर आयुक्त विश्राम मीणा व उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर दौरे पर निकली व चारों जोन में दौरा किया।

श्रीमती गुर्जर ट्रांसपोर्ट नगर चैराहा होते हुए दिल्ली बाईपास की तरफ जब निकली तो नागफणी के नाले की पुलिया के पास कचरे का ढेर देख कर महापौर रूक गई व मौके पर ही कंट्रोल से सीएसआई विष्णु तम्बोली को तलब किया। आयुक्त मीणा ने तम्बोली को कड़ी डांट पिलाई व कहा कि दिल्ली रोड पर वीआईपी मूवमेंट होता रहता है ओर तुम हाथ पर हाथ धरे बैठे हो 2 घन्टे में कचरा डिपो उठ जाना चाहिये अन्यथा मुख्यालय आकर निलम्बन आदेश ले जाना। इस पर सफाईकर्मी तुरन्त हरकत में आये व और तेज गति से सफाई कार्य करने लगे।

इसके बाद श्रीमती गुर्जर दिल्ली बाईपास होते हुए  जल महल, होते हुए ख्वास जी के रास्ते के पास जहाॅं हूपर के द्वारा कचरा उठाया जा रहा था लेकिन सफाई कर्मी मौके पर कम नजर आये तो उनकी अनुपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिये। कचरा उठाने की सुस्ती को लेकर महापौर काफी नाराज हुई व सीएसआई संजय कुमार को मौके पर तलब किया। सीएसआई संजय कुमार ने श्रीमती गुर्जर को अवगत करवाया कि रोड के एक तरफ कचरा उठवा दिया गया है व रोड की सफाई करवा दी गई व सीएसआई संयज कुमार ने मौका मुआयना भी करवाया । इस पर महापौर ने संतोष व्यक्त किया। लेकिन इसी जगह पर श्रीमती गुर्जर ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार को निर्देश दिये कि रात्रिकालीन सफाई एक सप्ताह तक स्थगित कर दी जाये व रात्रिकालीन सफाई में तैनात कर्मचारियों को कचरा डिपो उठवाने व सफाई कार्य में लगा दिया जाये।

इसके बाद श्रीमती गुर्जर आयुक्त व उपायुक्त स्वास्थ्य के साथ चांदपोल, एम आई रोड, पांच बत्ती, अजमेरी गेट, न्यू गेट से चैड़ा रास्ते होते हुए मुख्यालय आयी व दौरे के दौरान सफाई में खामियों को तुरन्त दूर करवाने हेतु उपायुक्त स्वास्थ्य को निर्देश देकर लोट गई।

श्रीमती गुर्जर ने कहा कि सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण शहरवासियों को जो असुविधा हुई उसके लिये खेद है व सफाई कार्य को और बेहतर बनाने हेतु रविवार को सभी सफाईकर्मियों व इससे जुड़े अधिकारियों की छुट्टी निरस्त कर दी।