तोपचीवाड़ा में पेयजल समस्या से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

सीएम पोर्टल पर करवाई शिकायत दर्ज

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के मोहल्ला तोपचीवाडा में स्तिथ वार्ड नंबर 7 सहित कई वार्डो में पानी की गंभीर समस्या से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग और  विधायक बेनीवाल के खिलाफ जमकर नारे लगाए ओर साथ ही मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी की जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो तालाबंदी की जाएगी और साथ ही पूरे गांव को पानी देने से रोककर कार्यालय पर धरना भी दिया जायेगा।

इस दौरान जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का घेराव किया गया।इस दौरान वार्ड पार्षद नफीसा बानो, वार्ड पार्षद सरफराज चौहान, पार्षद माजिद खान, पार्षद सरफराज खान, पार्षद सलीम खान ने बताया कि तोपचीवाड़ा के चार वार्डो में पिछले 2 वर्षो से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। यहां पर 100 से 150 परिवार रहते हैं। जिनको जलदाय विभाग की पानी की टंकी से पानी सप्लाई की जाती है और पार्षद सहित लोगो का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने विधायक आलोक बेनीवाल के खिलाफ भी आक्रोश जताया और बताया की रमजान के समय में निचली मस्जिद में इफ्तार पार्टी कार्यक्रम के दौरान विधायक आलोक बेनीवाल ने मुस्लिम समुदाय के लोगो को कहा था की 10 से 15 दिन में आपकी पानी की गंभीर समस्या को हल कर दिया जायेगा। पर कोई समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

जिससे लोग नाराजगी जाहिर कर रहे है।यहा लोगो को पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है। इस अवसर पर पार्षद सलीम खान, वार्ड पार्षद नफीसा बानो, पार्षद सरफराज चौहान, पार्षद माजिद खान, लालू खान, रफीक खोखर, वकील, सलीम खान, लाला, जुबेर खान, आदिल खान आदि।  

क्या कहते है जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता

जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जयराम सैनी का कहना है कि पानी के टैंकर मोहल्ले में भिजावए जायेंगे और 10 से 15 दिन में पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जायेगा।