www.daylife.page
जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से श्री भोमिया जी के मंदिर नंद वाटिका कुंड रोड जयसिंह पुरा खोर में अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में बेजुबान प्यासे पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि समाज सेवी सीताराम स्वामी ने पक्षियों के लिए परिंदों में दाना पानी डालकर शुरुआत की।
सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए इस गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंदा लगाना पुण्य का कार्य है। समाज सेवी सीताराम स्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर पर भी पक्षियों के लिए परिंडे लगाना चाहिए। इस मौके पर मदन मोहन शर्मा और भुवनेश्वरी शर्मा ने सभी आसपास की कालोनिया वालों को शपथ दिलाई।