राज्य सरकार की योजनाओं से लोगों को महंगाई से राहत मिल रही हैं : मंजू शर्मा
श्रीमती मंजू शर्मा 

जाफ़र लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा की प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को महंगाई की मार से राहत मिलने के साथ ही आर्थिक और सामाजिक संबल मिल रहा हैं। 

श्रीमती शर्मा ने कहा कि देश महंगाई एवं बेरोजगारी की मार से जूझ रहा है और आमजन को घर चलाना मुश्किल हो गया है!यह शब्द शर्मा ने एक विशेष भेंट के दौरान में कहे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को राहत दिलाने के लिए 10 कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ने और तुरंत लाभ पहुंचाने के लिए कैंप शुरू किए गए हैं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगभग 1 करोड लोगों को प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों को 200 यूनिट तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर महंगाई से राहत दी जा रही है, इसके साथ ही यूनिवर्सल हेल्थ केयर की संकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 2500000 रुपए का निःशुल्क इलाज 1000000 रुपए का मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, महात्मा गांधी नरेगा योजना ने सौ दिवस का काम पूरा करने पर लाभार्थी को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार तथा कचौड़ी सहरिया और विशेष योग्यजन को सौ दिवस का अतिरिक्त रोजगार और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार मिलने से आमजन की संबल मिलेगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि पशुपालकों को रोग से दुधारू पशुओं के लिए प्रति गाय 40000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया है, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत प्रति पशुपालक अधिकतम दो दुधारू पशुओं का 40000 रुपए का बीमा किया जा रहा है मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को हर महा निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की प्रतिभाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में 100 मेगा जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं।