अतिरिक्त मुख्य सचिव ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार नगर पालिका परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में पहुंचे ओर शिविर का निरीक्षण किया। कैम्प में आए लोगों से रूबरू हुए। योजनाओं का पंजीयन करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राज्य सरकार की जल कल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक जाना ओर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया। वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आयोजित कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सराहना की एवं शिविर में किए जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण कर फीडबैक लिया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का एक ही मकसद है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने शिविर में इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना, अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना, पेंशन योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु योजना, मुफ्त घरेलू 100 यूनिट योजना, किसान 2000 यूनिट फ्री बिजली योजना के लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए।

शिविर में उनसे ग्रामीणों ने बीपीएल श्रेणी के सभी कनेक्शन धारियों को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना का लाभ दिलाने की मांग की जिस पर उन्होंने राज्य सरकार को अवगत करवाकर लाभ देने की बात कही।

इस दौरान उनके साथ में जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, एडीएम अमृता चौधरी, एसडीएम मनमोहन मीणा, तहसीलदार महेश ओला, नायब तहसीलदार छितरमल सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, शाहपुरा नगर पालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी, ईओ ऋषि देव ओला, जेईएन पूरण मल कुमावत, एईएन दीपक मिश्रा, जेईएन राकेश कुमावत, सीएचसी प्रभारी नरेंद्र बधाला, पीईईओ रामचंद्र बनकर सहित सभी विभागों के कार्मिक मौजूद थे।