टोंक/जयपुर। बिसलपुर-जयपुर जलदाय परियोजना टोडारासिंह जिला टोंक (राज.) के आमरण अन्शन पर बैठे श्रमिकों को न्याय दिलाने, उन्हें कार्य पर लेने, ड्यूटी के दौरान बिजलीकरण से श्रमिक की हुई मृत्यु से मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिलवाने तथा परियोजना में चल रहे भवन निर्माण की जांच कराने के क्रम में एक पत्र टोंक जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (राज.) को दिया।
ज्ञापन पत्र में समस्या को विस्तार पूर्वक सम्जहय गया ताकि पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सके। इस अवसर पर ए.आई.सी.सी. हयूमन राईट्स की प्रदेश महासचिव संगीता राठी के नेतृत्व में ए.आई.सी.सी. ह्यूमन राईट्स जिलाध्यक्ष एड. शकीलुर्रहमान, उपाध्यक्ष रमेश चंद गौत्तम, पीपलू ब्लॉक अध्यक्ष सुरजमल मीणा, बिसलपुर जयपुर जलप्रदाय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष खेमराज माली, कैलाश, विजय कुमार सैनी, सत्यनारायण,रामधन, मुकेश सैनी, हनुमन सिंह, हेमंत पांचाल, रामसिंह नथावत आदि ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने में उपस्थित थे। सभी ने मांग की है इनकी समस्याओं पर अविलम्ब कार्यवाही की जाये।