महापौर ने लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

हैरिटेज निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री 211 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेगें

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 11 मई को हैरिटेज निगम क्षेत्र में आमजन के कल्याण हेतु लगभग 211 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेगें ।

गहलोत बृहस्पतिवार को प्रातः 11 बजे घाट की गूणी के पास स्थित रोटरी सर्किल पर केन्द्रीय मंत्री एवं गुजरात के राज्यपाल रहे स्व. पण्डित नवल किशोर शर्मा की मूर्ति का अनावरण करेगें व आम जन को संबोधित करेगें। सांयकाल 5 बजे दरबार स्कूल परिसर में राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन/राजकीय सेटेलाइट अस्पताल का शिलान्यास तथा राउमावि बेसिक मॉडल तोपखाना के नवनिर्मित भवन/राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय लक्ष्मीनारायण पुरी का लोकार्पण करेंगे। किशनपोल जोन में लोकार्पण एवं शिलान्यास के पश्चात गहलोत जालुपुरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे।  

मुख्यमंत्री के निगम क्षेत्र में प्रवास को देखते हुए हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बुधवार को उपायुक्त स्वास्थ्य एवं उपायुक्त सतर्कता श्रीमती मनीषा यादव, विशेषाधिकारी श्री उम्मेद सिंह के साथ रोटरी सर्किल स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया व आस-पास सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने, विभिन्न योजनाओं के होर्डिंग व बैनर लगवाने,पीने के पानी, कूलर,पंडाल में बैठक व्यवस्था व साज-सज्जा आदि के संबध में जानकारी ली व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

श्रीमती गुर्जर ने अधिकारियों के साथ जालुपुरा स्थित सभा स्थल व तोपखाना स्थित दरबार स्कूल में लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम स्थलों का भी निरीक्षण किया। श्रीमती गुर्जर ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बेसिक मॉडल तोपखाना के नवनिर्मित भवन में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया व अधिकारियों को समारोह को अविस्मरणीय बनाने के निर्देश दिये।