टोल प्लाजा प्रशासन से सफाई करवाने की मांग

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। देर रात्रि की हुई तेज बारिश ने कस्बे के टोल प्लाजा प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। तेज बारिश से टोल प्लाजा की सर्विस रोड पर करीब 300 मीटर तक पानी भर गया जिससे राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस रोड के सहारे बने नालों कि टोल प्रशासन की उदासीनता के कारण समय पर सफाई नहीं होने व जगह जगह से अवरुद्ध होने के कारण कई जगहों पर पानी भर गया। प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में सर्विस रोड पर पानी भरा रहता है जिसको लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में टोल प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सर्विस रोड से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एडवोकेट उपेन्द्र आत्रेय, बसंत पंच, मनीष कुमार, योगेश हरितवाल, गौरव कुमावत , गणेश नारायण शर्मा, प्रदीप पंच, सुनील पारीक, विष्णु सोनी, रामवतार हलकारा, धोलू राम यादव, अफ़सार खान ने टोल प्लाजा प्रसाशन से सर्विस रोड़ पर बने नालों की सफाई करवाकर पानी निकास का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि रोजमर्रा के कार्यों के लिए कॉलोनी वासियों को गंधे पानी से होकर गुजरना पडता है। सर्विस रोड पर लगातार गंदा पानी भरे संकरण फैलाने का अंदेशा हमेशा बना रहता है एव यहां पर मच्छर मक्खियां पनप रहे है। जिनसे गंभीर बीमारि हो सकती है। ये गन्दा पानी बीमारी का कारण बन सकते हैं। लोगों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद पानी निकासी के लिए कोई पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए। केवल अधिकारी आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन पर चेतावनी दी है कि समय रहते सर्विस रोड के सहारे बने नालों की सफाई समय पर नहीं की गई तो मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।