ख़ुदा हर हाजियों की हसरत पूरी करे : मीणा
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम आँधी के हाजी समद खान व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती तोफन सऊदी अरब में स्थित मक्का मदीना में हज करने के लिए जा रहे हैं इस अवसर पर उन्होंने "इस्तकबाल ए हाजी" कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कस्बे के गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
कस्बे वासियों ने हाजियों को सांफ़ा बंधवाया, मालाएं पहनाई, पुष्पगुच्छ देकर पुष्पवर्षा की। जमवारामगढ़ के विधायक गोपाल मीणा ने कहा कि बड़े ही खुश नसीब होते है वो लोग जो हज पर जाते हैं। मीणा ने कहा कि हर एक मुस्लिम का यह अरमान होता हैं कि वो हज पर जाए लेकिन ये सपना सभी का पूरा नही होता हैं जिनका नम्बर आ जाता हैं वो अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं।
प्रधान द्वारका महरवाल ने कहा कि हज करके आने के बाद में हाजी के सभी गुनाह माफ़ हो जाते है। डॉ रिजवान अहमद ने कहा कि प्रथम बार काबा शरीफ़ पर नज़र पड़ते ही जो भी दुआएं मांगते हैं वो अविलम्ब पूरी हो जाती हैं इसी कारण से सभी लोग हज पर जाना चाहते हैं इसी के साथ मे हाजी कभी भी ग़रीब नही होता हैं।
उल्लेखनीय हैं कि कम उम्र में अधिक शोहरत हासिल कर बेहतरीन मुकाम बनाने वाले नदीम पठान हाजी समद खान व उनकी धर्मपत्नी हज्जन श्रीमती तोफन के बेटे हैं!
इस अवसर पर डॉ रिजवान अहमद, एफ डी खान, ईसलाम हाजी, हनुमान फागण, रामस्वरूप, सरपंच हाशिम भाई, इंटेक अध्यक्ष जयपुर फरीद भाई, फकीर खान सरपंच, फारुख खान फैंस क्लब अध्यक्ष और उनकी टीम भवानी सरपंच राम बाबू कैलाश राजौरा भगवान पटेल रोहतास नेता भफाती खान हाजी रफीक ठेकेदार फिरोज खान शहजाद पंच सत्तार सहारा सलीम धानोता अहमद पूर्व पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह रामअवतार घटाला मनीष तिवारी मुकेश शर्मा फारुख खान रमेश मीणा प्रभु मीणा बोरे खान अलादीन खान निजाम खान हुसैन खान कारी साहब आमीन आदि उपस्थित थे।