माता पिता में ईश्वर का वास उन्हें उठते ही प्रणाम करें : कुलपति

पटेल कॉलेज समारोह में पहुचें कुलपति विनोद कुमार सिंह

आर.एन. पारीक की रिपोर्ट

www.daylife.page   

घडसाना। स्थानीय पटेल सह शिक्षा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पारितोषिक वितरण कार्यकम का आयोजन हुआ। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि महाराजा गगा सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजाराम चॉयल, स्थानीय नई मण्डी के सरपंच संदीप सिंह ढिल्‍लो ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। 

संस्था प्रधान डॉ निहालचंद बिश्नोई ने अतिथियों का आभार प्रकट किया और कहा कि घड़साना क्षेत्र में पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यकम में कुलपति पहुँचे है। यह घडसाना और पटेल कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि पटेल कॉलेज सदैव से ही समाजसेवी गतिविधियों में अग्रिम रहा है। वहीं इस अवसर पर बोलतें हुए कुलपति विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी सबसे पहले उठते ही अपने माता पिता को प्रणाम करें क्योंकि उनमें ईश्वर का वास है। आप यह कार्य करके देखे आपको जीवन में परिवर्तन नजर आएगा। उन्होंने कहा कि घडसाना में जिन विद्यार्थियों को पुरुस्कार दिया गया है वे अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए ओर मेहनत करें। उन्होंने कहा कि बीकानेर आए तो विश्वविद्यालय भी आए और मुझसे जरूर मिलें। उन्होंने विद्यार्थियों को किसी भी समस्या होने पर मिलने का न्यौता भी दिया। 

वहीं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राजाराम चॉयल ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने नए साल में माईग्रेशन प्राप्त करना बडा सुगम कर दिया है और 2018 के बाद का कोई भी अंकतालिका या दस्तावेज प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन अप्लाई कर आप घर बैठे स्पीड पोस्ट से दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं ऐसा उन्होंने अपने संबोधन में बताया। वहीं सरपंच संदीप ढिल्‍लों ने कहा कि निहालचद बिश्नोई घडसाना में शिक्षा का बीजारोपण करने वाले भीष्म है जिन्होंने सूरज की तरह असरप्य तारों रूपी विद्यार्थियों को शिक्षा से प्रकाशमान किया है आज कुलपति का कार्यकम आयोजित कर विद्यार्थियों और घडसानावासियों को गौरवान्वित किया है। वहीं महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बडी ही मनमोहक प्रस्तूतियाँ दी और महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. अरूणा बलाना ने कहा कि कॉलेज की मजबूत कडी विद्यार्थी है जिन्होंने आज अपने शानदार अनुशासन के साथ साथ अपने माता पिता के संस्कारों का परिचय दिया। इस अवसर विभिन्‍न शैक्षणिक संस्थाओं जिसमें के आर कॉलेज से शम्भू विश्नोई, गीता कॉलेज से डॉ सतपाल स्वामी, एस के कॉलेज से अनिल विश्नोई, शिव कॉलेज से समावतार सुथार भी मौजूद रहे। मंच संचालन शालीनी चावला ने बडा ही शानदार तरीके से किया।