सामुहिक आयोजनों से सामाजिक समानता सम्भव : प्रो. डॉ. बुनकर

देवन में 11 जोड़ों का सगाई समारोह संपन्न

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। रूरल एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को निकटवर्ती ग्राम देवन में सर्व समाज के 11 जोड़ों का सगाई समारोह बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम के शुरुआत में शाहपुरा पंचायत समिति प्रधान मंजू शर्मा, सरपंच संघ के अध्यक्ष देवन सरपंच रामचंद्र जाट, डॉ.राजेश डोचानिया, डॉ.रणजीत मेहराणीया,सोदागर कांदेला,उपसरपंच कृष्ण कुमार गोठवाल, शांति देवी,निरंजन आदि अतिथियों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलन कर एवं पुष्प अर्पित कर शुरूआत की गई।

कार्यक्रम आयोजक व मुख्य ट्रस्टी प्रो.डॉ.कैलाश रामदयाल बुनकर ने कहा कि सामुहिक आयोजनों से जहाँ समाजों में एकजुटता बढ़ती है। वहीं समानता का भाव भी जागृत होता है। इसलिए इस प्रकार के आयोजनों पर ज्यादा से ज्यादा बल देना चाहिये। क्योंकि सामुहिक विवाह से फिजुल खर्च व दहेज जैसी कुरीतियों पर लगाम लगाती है। अतिथियों ने वर-वधु को सोने चांदी के आभूषण भेंटकर आर्शीवाद प्रदान किया। 

कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में व्याप्त विषमताओं को खत्म किया जा सकता है। साथ ही समाज को एकजुट रहने, लगातार शिक्षा व समाज सेवा में आगे बढऩे की बात कही। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों का ट्रस्ट की ओर से अम्बेडकर प्रतिमा भेंटकर, साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकार गिर्राज लालवाडी ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम का मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने किया। 

डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा की घोषणा

सरपंच संघ के अध्यक्ष देवन सरपंच रामचंद्र जाट ने कार्यक्रम में शीध्र संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की देवन में प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में मनोज गोठवाल, मनीष गोठवाल, शिम्भू दयाल, राधेश्याम, कजोड़ मल, मदन वाल्मीकि, महेश गोठवाल, हरिशंकर, सुरेश गोठवाल, जगदीश देवड़ा, रामस्वरूप, मेहर सिंह आर्य, रामस्वरूप कसाना, नाथू बुडगाया, बृजमोहन, बेगराज, राकेश भदालिया, दिनेश वर्मा आदि अपना सक्रिय सहयोग दिया। इस दौरान आयोजित सामूहिक भोज में हजारों की संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया। 

नि:शुल्क हुआ विवाह

क्षेत्र में यह पहली बार होने वाला सामुहिक विवाह सम्मेलन था। जिसमें दुल्हा-दुल्हन से शुल्क के नाम पर किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली गई। साथ ही यह अपने आप में अनुठा आयोजन था। जहाँ सभी वर्गो के जोड़ों का सगाई कार्यक्रम करवाया गया। 

वर-वधु को भेंट किए नि:शुल्क उपहार व भोजन सामग्री

ट्रस्ट की ओर से वर-वधु को सिलाई मशीन, कूलर, अलमारी, एलईडी टीवी, दो कुर्सी,एक मेज, एक चौकी, एक प्रेस, बैड समेत गद्दा,चद्दर, तकिया व रजाई, शुटकेस, दीवार घड़ी, वर-वधु की घड़ी व ड्रैस, बर्तन, वर व वधु को अंगुठी, वधु को पायजेब, चुटकी, मंगल सुत्र, सोने की लौंग व सोने के टॉप्स (कुण्डल) नि:शुल्क व 400 लोगों के लिए घर पर विवाह कार्यक्रम आयोजन के लिए भोजन सामग्री प्रदान कि गई।