मदरसा जामिया तैयबा के वार्षिक समारोह में इनामात बांटे

www.daylife.page 

जयपुर। मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल की ओर से वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मदरसा जामिया तैयबा के छात्र एवं छात्राओं ने और अभिभावकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। मदरसा जामिया के डायरेक्टर कारी मोहम्मद इसहाक ने कहा कि शिक्षा के जरिए लोगों के जीवन मैं बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को नसीहत करते हुए कहा कि अपने और अपने परिवार के बेहतर कल के लिए शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार व शहर का नाम रोशन करें। जीवन में सफलता प्राप्त कर अपने उद्देश्यों को पूरा करें यह कहना है। 

कारी मोहम्मद इसहाक द्वारा जो बच्चे वार्षिक परीक्षा में अच्छे नंबरात से कामयाब हुए उन छात्रों को और अभिभावकों को मदरसा जामिया तैयबा की ओर से सम्मानित किया गया और नर्सरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक जिन बच्चों ने 90% से ऊपर परसेंटेज हासिल की है, उनको इनाम से नवाजा गया। इस प्रोग्राम में सबसे अहम बात यह रही के बच्चों को तो सम्मानित किया ही लेकिन उसके साथ-साथ में बच्चों के अभिभावक जो आए थे उन सबको भी सम्मानित किया गया। 

इसी के साथ आए हुए मुख्य अतिथि राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी और डॉक्टर इस्माइल साहब और सारा इस्माइल भी मदरसा जामिया तैयबा के कार्यक्रम में शरीक हुए। कार्यक्रम में सारा इस्माइल ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर अपनी बात रखी और शिक्षा कितनी जरूरी है इसके बारे में सभी अभिभावकों को बताया। अपना-अपना इनाम हासिल कर बच्चों को और अभिभावकों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। प्रोग्राम के आखिर में मदरसा जामिया तैयबा की प्रधानाध्यापिका नुसरत खान और परवीन बानो ने आए हुए सभी मेहमानों और अभिभावकों का शुक्रिया अदा किया।