www.daylife.page
जयपुर। समर कैंप में बच्चों का क्रेज वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से विक्रम बाल निकेतन बाबा हरिश्चंद्र मार्ग में अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में समर वेकेशन के दौरान बच्चों को डांस, स्पोकन इंग्लिश, अबेकस, आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्सनल डेवलपमेंट, मेहंदी, ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश 300 लड़के-लड़कियां महिलाएं ने डांस सीखने में अधिक रूचि दिखलाई तथा जिनकी रूचि है वे इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। इस मौके पर दीपक गौड़ किरण कुमावत राधा माहेश्वरी आशा झालानी याचिका नरूका सुनील कुमार मौजूद रहे।