छात्रों को उनके अभिनव मोबिलिटी समाधान के लिए सम्‍मानित किया

www.daylife.page 

बिलासपुर। ओटिस द्वारा आयोजित तीसरे वार्षिक ‘मेड टू मूव कम्यूनिटीज़’ ग्लोबल स्टूडेंट चैलेंज में ओटिस इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतमाता हाई स्कूल, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के आठ छात्रों की टीम ने चौथा स्थान हासिल किया और इस प्रतियोगिता में उनका सम्मानजनक उल्लेख भी किया गया। ओटिस इंडिया के मेन्टॉर्स की एक टीम के मार्गदर्शन में छात्रों ने विज्ञान, टेक्‍नोलॉजी, इंजीनियरिंग, और गणित (स्‍टेम) के विषयों में अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया, और भारत, जापान, कोरिया, थाईलैंड और हॉन्ग-कॉन्ग से आए ओटिस एशिया पेसिफिक लीडर्स के सामने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए गतिशीलता समाधान प्रस्तुत किया।

छात्रों के द्वारा स्‍टेम आधारित समाधान की संकल्पना तैयार और विकसित की गई। उत्तर भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर ज़िले जैसे क्षेत्रों में मौसम की मुश्किल परिस्थितियों के कारण गतिशीलता चुनौती का सामना कर रहे किसानों के लिए मोबिलिटी समाधान पर इनका ध्यान केंद्रित था। ‘किसान यंत्र’ नामक यह समाधान एक किफायती तरीके से ऑटोमेशन का उपयोग करते हुए सिंचाई, फर्टीलाइज़र के छिड़काव और खेतों की सुरक्षा जैसी मुख्य कृषि गतिविधियों का प्रबंध करने में किसानों की सहायता करेगा।

‘किसान यंत्र’ के प्रोटोटाइप को छात्रों ने प्रस्तुत किया, जो पानी के जमाव के कारण फसलों के नुकसान की रोकथाम करेगा और इसके लिए ड्रेन एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली का दूरस्थ तरीके से परिचालन कर उपयोग किया जा सकेगा। दूरस्थ तरीके से परिचालित अग्नि निवारण प्रणाली का उपयोग करते हुए यह भीषण गर्मी में फसलों को आग लगने से बचाएगा और दूर से पता लगाने और चेतावनी प्रणाली की मदद से पशुओं द्वारा चरने के लिए होने वाले अतिक्रमण से खेतों की रक्षा करेगा। इस प्रणाली में एक नवाचारी जल शुद्धिकरण प्रणाली भी लगाई गई है। एक केंद्रीय स्वचालित प्रणाली के माध्यम से इस प्रणाली का उपयोग किया जा सकेगा।

छात्रों की टीम को संबोधित करते हुए, सेबी जोसेफ, प्रेसिडेंट, ओटिस एलिवेटर कंपनी (इंडिया) लिमिटेड ने कहा, जबकि आप लोगों में एक प्रतिस्पर्धात्मक भावना हो सकती है, लेकिन मैं आपको प्रोत्साहित करना चाहूंगा कि आप इस प्रतियोगिता को एक ऐसे प्रयास के रूप में देखें जिसके माध्यम से आप अपने समुदाय के भीतर ही मानवीयता की सेवा कर सकें।

फादर सलीन पुष्पराज, प्रिंसिपल, भारत माता हाई स्कूल ने कहा, स्कूली छात्रों के लिए इस प्रकार के अद्भुत अभियान का आयोजन करने के लिए ओटिस कंपनी का धन्यवाद करता हूं। यह छात्रों को एक मंच प्रदान करता है ताकि वे इस दुनिया में प्रचलित वास्तविक समस्याओं की पहचान करें और इसके लिए स्‍थायी समाधान ढूंढें।