www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सुप्रसिध्द जनकवि कैलाश मनहर को हरिश्चन्द्र माथुर लोकप्रशासन विभाग,जयपुर के सभागार में राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से विशिष्ट साहित्यकार सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी कला एवं संस्कृति मंत्री बुलाकी दास कल्ला, प्रमुख वक्ता प्रो.अपूर्वानन्द,विशिश्ट अतिथी सुप्रसिध्द कथाकार डॉ.हेतु भारद्वाज और अकादमी अध्यक्ष दुलाराम सहारण द्वारा इक्यावन हज़ार रुपये का चैक, स्मृति चिह्न गाँधी टोपी, तिरंगे ध्वज के रंगों की सूती माला और शॉल ओढ़ा कर कवि कैलाश मनहर को सम्मानित किया गया।
मनोहरपुर के गणमान्य व्यक्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कवि कैलाश मनहर को बधाई दी गई। उल्लेखनीय है कि कवि कैलाश मनहर के लगभग दस कविता संग्रह और दो गद्य विविधा की पुस्तरें प्रकाशित हो चुकी हैं और वे राजस्थान की हिन्दी कविता में प्रतिरोध के महत्त्वपूर्ण कवि माने जाते हैं।