विजयलक्ष्मी जांगिड़ संपर्क संस्थान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनी




www.daylife.page 

जयपुर। देश की जानी-मानी साहित्यिक संस्था संपर्क संस्थान द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें जयपुर की युवा कवयित्री एमपीएस इंटरनेशनल की शिक्षिका विजयलक्ष्मी जांगिड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के रूप में चुना जाना जयपुर के लिए गौरव की बात है।

युवा कवयित्री तथा लेखिका विजयलक्ष्मी जांगिड़ संवेदनशील साहित्यकार जानी-मानी वक्ता, एंकर एवं एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी की शिक्षिका है। वे विद्यार्थियों को हिंदी पढ़ाने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक अन्य कई गतिविधियों का प्रशिक्षण भी देती हैं। जैसे अभिनय वाद-विवाद भाषण कविता पाठ, लेखन आदि। इनकी तीन पुस्तक अब तक प्रकाशित हो चुकी हैं। पहली पुस्तक कैनवास पर बिखरे रंग जवाहर कला केंद्र जयपुर के सहयोग द्वारा दूसरी पुस्तक आखिर कितनी अनामिका है साहित्य अकादमी उदयपुर के सहयोग द्वारा तथा तीसरी पुस्तक नैनन नीर न घर अंतरा प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है। इस पुस्तक को केंद्रीय पुस्तकालय कोलकाता में संरक्षित किया गया है। उल्लेखनीय है कि विजयलक्ष्मी जांगिड़ विश्वकर्मा फिल्म्स प्रोडकशन के लिए एक फिल्म की कहानी पर भी काम कर रही हैं। मध्यमवर्गीय परिवार से उठकर यहां तक पहुंची विजयलक्ष्मी जांगिड़ अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता की परवरिश और अपने परिवार के संबल को देती हैं।