9 मई को हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ का आयोजन

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ का आयोजन 9 मई को श्री देहलावास बालाजी मंदिर सेक्टर 18 प्रताप नगर जयपुर देहलावास बालाजी मंदिर ट्रस्ट व हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वाधान मैं अंतरराष्ट्रीय हनुमान चालीसा वाचक अमरनाथ जी के सानिध्य में  होने जा रहा है इसमें महाआरती  व प्रसाद वितरण भी किया जायेगा, मंदिर के महंत कैलाश शर्मा पुजारी ने जानकारी दी।