www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ संपत्ति बचाओ विंग इकाई धरतीपुत्र राजस्थान के अलवर जिले के जिला अध्यक्ष सौरभ खान कन्यादान उपहार योजना के अंतर्गत जो पूरे अलवर जिले में चल रही है अभी तक तीन दर्जन बच्चियों की शादी में 2100/ रुपए और एक अमरूद का पेड़ और गिफ्ट दिए जा चुके हैं। आज यह वर्षी ना पुत्री असरूद्दीन गांव करौली खलेशा रामगढ़ शादी में बच्ची को कन्यादान उपहार योजना के अंतर्गत सभी को बराबर 21 सो रुपए गिफ्ट आइटम और एक अमरूद का पेड़ संस्था की और से दिया गया।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सौरभ खान, असगर खान, मोहम्मद इलियास, आशु खान, सरपंच रईस खान, ताहिर खान, दाऊद, इब्राहिम, जाकिर हुसैन, समसुद्दीन, इकबाल, इरशाद, समी खान, फखरुद्दीन, सौरभ खान, अनवर और इस्माइल आदी संस्था के लोगों ने शिरकत कर यह उपहार योजना आगे बढ़ाने का काम किया। यह जानकारी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष और संस्थापक डॉक्टर शब्बीर खान ने पत्रकारों को देते हुए अलवर जिले की टीम को प्रदेश अध्यक्ष और संस्थापक डॉक्टर शब्बीर खान ने बहुत-बहुत बधाई एवं मुबारकबाद दी।