अमरसर के हजऱत बाबा मिर्ज़ा का सालाना उर्स 12 से

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम अमरसर के पठानों का बास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजऱत बाबा मिर्ज़ा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मेले का आयोजन 13 मई 2023 शनिवार को किया जा रहा हैं। 

दरगाह के ख़ादिम मो इऱफान अली, इमरान अली के अनुसार 12 मई 2023 शुक्रवार को बाद नमाज असर के मिलाद शरीफ़ होगी। इसी प्रकार 13 मई 2023 शनिवार को बाद नमाज असर चद्दर पोशी व लँगर का वितरण होगा बाद नमाज ईशा के राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी! 14 मई 3023 रविवार को कूल की रस्म की अदायगी हो ही इसी के साथ मे उर्स का समापन होगा।