मुख्यमंत्री का भीलवाड़ा दौरा
कोरोना काल में भीलवाड़ा मॉडल की पूरे विश्व में हुई सराहना शहर के जवाहर नगर में जनता क्लिनिक की घोषणा
www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश को शिक्षित और स्वस्थ बनाना ही राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। सीएम गहलोत भीलवाड़ा के दशहरा मैदान में आयोजित महंगाई राहत कैम्प के अवलोकन के बाद आमजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बिशनिया (कोटड़ी) में महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग शिविर का भी अवलोकन किया।
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने विगत वर्षों में जो उपलब्धियां हासिल की है वो बेमिसाल है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां जनता की सहूलियत के लिए महंगाई राहत कैम्प जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन पर महंगाई का भार कम होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान अपनी योजनाओं के कारण मॉडल स्टेट बन रहा है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य में नवीन महाविद्यालय खोले गए हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने के कारण मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, बिजली, सड़क सहित आधारभूत सुविधाओं के साथ आर्थिक विकास में भी राज्य नये आयाम छू रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं। राज्य सरकार का प्रयास रहेगा कि कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने कैम्प अवलोकन के दौरान लाभार्थियों से संवाद किया तथा योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। शिविर में उपस्थित लाभार्थियों ने महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से मिल रही राहत के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने आमजन की मांग पर शहर के जवाहर नगर में जनता क्लिनिक खोलने की भी घोषणा की।
पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार गुड गवर्नेंस की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने में राज्य सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। राजस्थान पहला राज्य है जहां शहरों में भी लोगों को रोजगार की गारंटी दी जा रही है।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट, राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री त्रिवेदी, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह, भीलवाड़ा जिला कलक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं आमजन मौजूद रहे।