कोचिंग के बच्चों ने हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। श्री ओम जय सनातन धर्म ट्रस्ट की और से पर्माथम माधव संस्कार केन्द्र नारायण  धाम कुंड रोड जयसिंह पुरा खोर जयपुर मैं कोचिंग के बच्चों ने हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि कोचिंग संचालिका पूजा मीणा, अध्यक्ष वेद प्रकाश मीणा, भगवान सहाय सहवाल पीकेडी न्यूज़ चैनल संपादक ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि संरक्षक अमरनाथ के तत्वावधान में एक ही समय संपूर्ण भारतवर्ष में हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ प्रतिदिन सुबह-शाम 8 बजे अपने नाम से पढ़े इस अभियान के तहत हनुमान चालीसा वितरित की गई इसी दौरान 11 महा द्वीपों की आरती की गई अंत में प्रसादी वितरण भी किया गया।