मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मोहल्ला तोपचीवाड़ा में स्तिथ आयशा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के द्वारा रोजा अफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोहसीन खान ने बताया कि इस अवसर कांग्रेस नेता मनीष यादव, हाजी मुबारीक ख़ाँ, हाजी महमुद ख़ाँ, हाजी गफ्फार ख़ाँ, हाजी शब्बीर ख़ाँ, फारुख ख़ाँ, फजरु ख़ाँ, मोहसिन खान सत्तार खान, आरिफ खान, सईद खान, ख़लील खान, यूनुस खान, परवेज़ खान, शाहिद खान, मोईंन खान, साजिद खान, शोयब खान, हारून खान, शाहरुख़ खान, ज़ाकिर खान, साजिद खान, अतीक खान ताहिर खान रिज़वान खान, जावेद खान, अजलान खान, अरसलान खान, नबिल खान आदि मौजूद थे।