राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन (एटक) की बैठक

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन (एटक) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके प्रति सम्मान व्यक्त कर भारत के निर्माण मे उनके महत्वपूर्ण सहयोग को याद करते हुए की गई। उपस्थित सदस्यों की सहमति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गए कि बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए दुर्घटना मुक्त तंत्र बनाने के लिए यूनियन स्तर पर कैंप लगाए जावें, यूनियन की सदस्यता बढ़ाई जावे, साथी अंजू मीणा एवं रामस्वरूप मीणा को प्रदेश कार्यकारिणी मे शामिल किया गया। 

सभी जिलों द्वारा अप्रेल 2024 से पूर्व अपने जिला सम्मेलन पूर्ण किये जावें, आगामी मई दिवस धूमधाम से मनाया जावे, मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों का पुनर्गठन, इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण, पदनाम परिवर्तन सहित सभी लंबित मांगों पर कार्यवाही की जावे, कार्य के घंटों मे कटौती कर 6 घंटे किये जावें, आगामी दिनों मे बिजली क्षेत्र मे कार्यरत महिलाओं का सम्मेलन आयोजित किया जावे। 

उक्त बैठक मे एटक के राज्य महासचिव कुणाल रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक मे फैडरेशन के महासचिव केशव व्यास, संयुक्त महासचिव रोशन मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश गौतम, आर.के मीणा, अब्दुल हसीब अल्वी, कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर सचिव पवन डूडी, शिवकांत शर्मा, संजय मीणा, केआर जस्टाना, मुकेश मीणा, सतीश मीणा, सत्यनारायण, रामकेश योगी, वेदप्रकाश जांगिड़, गणेश, प्रकाश मीणा, रुगसिंह राजपुरोहित, बलकार सिंह, मेघसिंह, मयंक खंडेलवाल, अंकित शर्मा, विद्याधर मीणा, श्रवण डूडी, रजनीश शर्मा, हरिओम गुर्जर , राकेश शर्मा, हेमा, शिखा आदि कर्मचारी नेतागण मौजूद रहे।