नैनीवाल चाकसू क्रय विक्रय सहकारी समिति निर्विरोध उपाध्यक्ष बने

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर/चाकसू। क्रय विक्रय सहकारी समिति चाकसू के चुनाव में ग्राम कोटखावदा निवासी सीताराम नैनीवाल कोटखावदा उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा ने उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन का नैनीवाल को प्रमाण पत्र सौंपा। वही समिति परिसर में माला और साफा पहना कर उनका सम्मान किया गया। वही कस्बा चाकसू में कई जगह उनका माला और साफा पहनाकर के सम्मान किया गया। निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए नैनीवाल पहले भी कई पदों पर रह चुके हैं। वही नैनीवाल के निर्विरोध निर्वाचन पर कोटखावदा क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई।