लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाडियों ने रजत सहित अनेक पदक जीते

www.daylife.page 

रोतहक/भीलवाड़ा। भारतीय विश्व विद्यालय संघ के तत्वावधान में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोतहक हरियाणा में 26 से 28 अप्रैल तक आयोजित ऑल इंडिया एंटर यूनिवर्सिटी में सम्पूर्ण भारत वर्ष की पुरूष वर्ग में 25 एवं महिला वर्ग में 23 कुल 48 यूनिवर्सिटीयो ने हिस्सा लिया। जिसमें लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की प्यारी लाडो संगम विश्व विद्यालय भीलवाड़ा राजस्थान में अध्ययन रत तुलसी छिपा ने रजत पदक प्राप्त किया। 

ड्रॉप रोबॉल के राजस्थान सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में ड्रॉप रोबॉल खेल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है जिसका परिणाम है लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की सम्पूर्ण राजस्थान की बालिका इस आयोजन में बढ़ चढ कर हिस्सा ले रही है और पुरुस्कार प्राप्त कर रही है। राजस्थान में सुदूर बाड़मेर, चुरू, गंगानगर, पिंडवाड़ा, जोधपुर, बीकानेर की लाडो की टोली ने भी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में हिस्सा लिया और पदक प्राप्त किया। ये सब ड्रॉप रोबॉल खेल की बढ़ती लोकप्रियता से ही सम्भव हो पाया है। ओपी जेएस यूनिवर्सिटी चुरू, महाराजा विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर ने भी कास्य पदक प्राप्त किया।