पक्षियों के लिए स्कूल में बांधे परिंडे

बच्चों ने चुगा पानी का डालने का लिया संकल्प...

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। हरमाड़ा क्षेत्र के जयपुर सीकर हाईवे स्थित बालाजी धर्म कांटा के पीछे मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में 51 परिंडे पक्षियों के लिए बांधे गए और 50 परिंडे बच्चों को वितरण किए गए। जिनको कहा गया कि अपने घर के आस-पास लगे पेड़ पौधों पर इनको बांधे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील जैन ने परिंडे में पानी व चुग्गा पात्र में दाने डालकर शुरुआत की। 

विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने कहा कि  प्राणियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य है। परिंडे लगाने से बेजुबान पक्षियों को जीवन दान मिलेगा। डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने बच्चों को कहा कि गर्मियों के मौसम में पानी की कमी से पक्षियों को काफी परेशानी आती है। इसको ध्यान रखते हुए सभी बच्चों को शपथ दिलाई की घरों में परिंडे लगाए जिनमें पानी नियमित रूप से डालेंगे। इस मौके प्रधानाचार्य हेमराज मंगवा स्कूल प्रभारी मंजू शर्मा सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।