महापौर ने जूट बैग सौंपकर, प्लास्टिक का उपयोग न करने का मांगा वचन

www.daylife.page 

जयपुर। हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने आमेर में गांधी चैक स्थित निगम कार्यालय के बाहर आटोमैटिक क्लाॅथ बैग वैंण्डिग मशीन का 10 रूपये का सिक्का डाल कर कपड़े का बैग प्राप्त कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर श्रीमती गुर्जर ने निगम द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि प्लास्टिक से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुँचता बल्कि इससे हमारे स्वास्थ्य को भी बहुत नुकसान पहुॅँच रहा है और प्लास्टिक कचरे के निस्तारण में निगम कर्मियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

श्रीमती गुर्जर ने कहा कि इस अभियान के तहत शहर में पांच मशीने लगवाई गई है व एक मशीन पुरोहित जी के कटले के बाहर लगवाई गई है ताकि अगर बाजार सामान लेने आते समय  थैला लाना भूल जाये या सामान खरीदते समय मात्रा अधिक हो जाए तो इस मशीन से बैग प्राप्त कर सामान सुगमता से गंतव्य स्थान पर ले जा सके ।

उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे प्लास्टिक की थेलियों की बजाय कपड़े/जूट के थेले का इस्तेमाल कर शहर को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करें।

मशीन के शुभारम्भ के पश्चात श्रीमती मुनेश गुर्जर ने पार्षद अंजली ब्रहा भट्ट, पूरणमल सैनी, बरखा सैनी व हनुमान गुर्जर के साथ लगभग आधे घन्टे तक सब्जी मण्डी व बाजारों में महिलाओं, बालिकाओं व राहगीरों को जूट बैग बांटे व व्यक्तिशः कपड़े व जूट के थेले के लाभ व प्लास्टिक की थैली के नुकसान बताये।