डा. पंकज सिंह की फाउंडेशन पहल सराहनीय : राज्यपाल मिश्र

निम्स परिसर में ‘जल है तो कल है‘ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का भी आयोजन

जाफ़र लोहानी/ मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। निम्स विश्वविद्यालय के निदेशक एवं डा. पंकज सिंह फाउंडेशन के संस्थापक डा. पंकज सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल कलराज मिश्र से मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपते हुए डा. पंकज सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जल स्तर बहुत तेजी से गिर रहा है। गिरते जल स्तर के कारण प्रदेश के निवासियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई जल जीवन मिशन योजना को प्रदेश में प्रभावी रूप से लागू कराने की मांग की जिससे कि प्रदेश में पानी की समस्या दूर हो सके। आगे कहा कि इसं संबंध में जल है तो कल है विषय पर निम्स परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इसमें युवाओं को जल का महत्व समझाया गया। 

इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि पूरा विश्व पानी की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में देशवासियों ने जल के प्रति संवेदनशील रहने की जरूरत है। ऐसे में डा. पंकज सिंह फाउंडेशन की पहल सराहनीय है। आगे कहा जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच का नतीजा है। अवश्य ही इसके शुखद परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने फाउंडेशन की पूर्ण सहयोग का अश्वासन दिया। 

प्रतिनिधि मंडल में इंडिया फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा, मेहता ग्रुप आफ काॅलेजेज के निदेशक राधेश्याम मेहता, जाहोता के सरपंच श्याम प्रताप सिंह, भारतीय किसान संघ के महामंत्री साँवरमल सरोठ, कुंवरपुरा के सरपंच तेजपाल शर्मा, बगवाड़ा के सरपंच गोपाल जी, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रामजी लाल गुर्जर, आमेर के मंडल अध्यक्ष सोहन लाल आदि मौजूद रहे।