www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान बिजली वर्कर्स फेडरेशन एटक के बैनर तले बिजली कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिजली विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं और उनके निस्तारण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। कॉमरेड आर एस मीणा व कॉमरेड अंजू मीणा के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने एटक की सदस्यता ग्रहण की जिनका एटक के महासचिव कुणाल रावत व फेडरेशन के महासचिव केशव व्यास ने स्वागत किया। प्रगतिशील महिला फेडरेशन की महासचिव निशा सिद्धू ने महिला कर्मचारियों को कार्यस्थल पर उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
बिजली कर्मचारियों ने बताया की तकनीकी कर्मचारियों को पदनाम परिवर्तन, इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर, मंत्रालय कर्मचारी के पद पुनर्गठन, सूचना सहायकों की प्रमोशन, नए पदों पर भर्ती की मांगों को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ,मुकेश गौतम, आर के मीणा रोशन मीणा, संतोष ठाकुर, पवन डूडी, देशराज, हंसराज, रोशन बेनाडा, नरेंद्र, प्रदीप डीग्वाल, सीखा, हेमा, रीना ,माधवी, निशा, महेश, मुनेश ,महेंद्र गुर्जर कानाराम, मुकेश शर्मा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।