झूठा नहीं फेकने और थाली दिखाने वाले बच्चे को पुरस्कृत किया गया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जोड़ला, हरमाड़ा, गायत्री नगर स्थित में अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में झूठा नहीं फेकने और थाली दिखाने वाले बच्चों को एक स्वच्छ अभियान की शुरूआत कि गई। सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने झूठा नहीं फेंकने और साफ थाली दिखाने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया और उन्होंने बच्चों से साफ थाली का अभियान संकल्प पत्र भी भरवाया गया की हम किसी भी प्रकार के भोजन, नाश्ते को झूठा नहीं छोड़ने का संकल्प लिया है। किसी भी जीमण में अनावश्यक मनुहार नहीं करेंगे जिसमें प्लेट/थाली में झूठा रहे जाए और भोजन, जीमण में  प्रत्येक दानी का सम्मान करेंगे तथा हम इस अभियान को सब मिलकर सफल बनाएंगे। डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने सूचना मंत्री सुनील जैन को इस श्रेष्ठ कार्य के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज मांगावा इंचार्ज मंजू शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।