www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड के ग्राम बिदारा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर के नेतृत्व में शाहपुरा तहसीलदार महेश ओला को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल व पुण्यतिथि 6 दिसंबर को आबकारी विभाग द्वारा शुष्क दिवस घोषित किये जाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया की सर्व समाज के लोग डॉ.भीमराव अम्बेड़कर की विचारधारा को मानने वाले लोग है जो की भारत के संविधान को सर्वोपरी मानकर विश्वास के साथ आस्था रखते है। जिसके चलते राजस्थान प्रदेश में भारत रत्न प्राप्त डॉ. भीमराव अम्बेड़कर के जन्मदिवस 14 अप्रैल तथा उनके महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर को आबकारी विभाग की छुट्टी रखकर इस दिन को शुष्क दिवस घौषित करवाने कि मांग रखी है। इस दौरान वार्ड पंच सीएम अटल, नर्सिंग ऑफिसर जयराम रैगर, बृजेश जेवरिया आदि उपस्थित रहे।