नई दिल्ली। विद्या एंड चाइल्ड एक गैर सरकारी संस्था हैजिन्होंने CDSystems जोकि एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक Cadence Design SystemsInc., के साथ साझेदारी की है। नॉएडा में Cadence और विद्या एंड चाइल्ड ने साथ मिलकर पिछड़े वर्ग के बच्चो की पढाई के लिए एक नये स्कूल का निर्माण किया है। स्कूल को बनाने के लिए के लिए आर्थिक सहायता Cadence द्वारा दी गई है जिसमे प्रत्येक छोटे छोटे मानको और उसकी गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए उच्चतम मानको का प्रयोग किया गया है।
यह स्कूल फ़रवरी 2023 से सम्पूर्ण रूप से शुरू किया गया है जिसमे लगभग खोड़ा के 300 से अधिक बच्चो की पढाई के लिए अनुकूल वतावरण प्रदान कर रहा है। अधिकतर बच्चे इसमें अपने परिवार से पहलीपीढ़ी है जो पढाई के लिए आगे आये है और उनके माता-पिता दैनिक वेतन पर काम करते है। स्कूल कक्षा नर्सरी से आठवीं तक चलता है उसके बाद बच्चोंकोखोड़ा के आस पास के स्कूल में कक्षा 9 में दाखिला दिलवाया जाता है। बच्चोके निरंतर वृद्धि और विकास के लिए वह विद्या एंड चाइल्डसे जुड़े रहते है।
नये स्कूल को तकनीको के साथ तैयार किया गया है इसमें सौर उर्जा, वर्षा जल संचयन, कंप्यूटर लैब, STEM लैबका भी निर्माण किया गया है। Cadence ने बच्चो को प्रोतसाहित करने के लिए लैपटॉप भी दिए है जिससे कि बच्चे अपने करियर बनाने में इसकी मदद ले सके। विद्या एंड चाइल्ड बच्चो में लिंग समानता भी रखता है जिसके कारण यहाँ पर लड़के और लडकियो कि संख्या एक समान है।
Cadenceपिछले 23 सालो से विद्या एंड चाइल्ड के साथ जुडा हुआ है इसके जुड़ाव का एक और उदहारण बरोला विलेज नॉएडा में भी है जहाँ पर इन्होने एक ऐसा ही स्कूल बनाने में मदद की है जिससे आज 400 बच्चों को फायदा मिल रहा है। साथ ही 25 ऐसे बरोला के बच्चे है जिन्होंने Cadence से छात्रवृत्ति programme and mentoring support में भाग लिया और अपनी आगे की पढाई को पूरा किया।
विद्या एंड चाइल्ड समाज में पिछडे वर्ग को सक्षम बनाने के लिए शिक्षा, छात्र-केन्द्रित, बच्चो का चहुमुखी विकास, जीवनयापन शिक्षा, और नैतिक मूल्य को ध्यान में रखते हुए काम करता है। साथ ही माता-पिता को बच्चेकी खासियत बताते हुए उनको एक दूरदर्शी परिणाम दिखा पाता है। छात्र-केन्द्रित कार्य के कारण ही पिछले 24 सालो में बच्चो के स्कूल छोड़ने की दर 5% से भी कम रही है। लगभग 450 बच्चे है ऐसे है जोकि आज के समय में 20 अलग-अलग तरह के उद्योगों में काम कर रहे है। यह बच्चे आज के समय में अपने माता-पिता से 4-8 गुना ज्यादा कमा रहे है और साथ ही अपने छोटे भाई-बहनों की पढाई में भी आर्थिक मदद कर रहे है। विद्या एंड चाइल्ड अपनी25वी साल में1700 से अधिक बच्चो के साथ4 सेंटरो में काम कर रहा है।