कौन होगा विजेता जनरल नॉलेज प्रतियोगिता

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से रामेश्वरम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालचंदपुरा निवारू रोड झोटवाड़ा में कौन होगा विजेता जनरल नॉलेज प्रतियोगिता कॉन्टेस्ट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शत्रुंजय कुमार सिंह संपादक लाइव न्यूज़ नाउ चैनल ने विद्यालय डायरेक्टर जितेंद्र शर्मा को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों से जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी बड़े रोचक तरीके के सवाल पूछे गए और उन्हें सही जवाब देने पर विजय शर्मा उपनिदेशक पंकज मीणा प्रिंसिपल ने नव्या कुमावत, अनुष्का मीणा, मोहित सैनी, चेतन चौधरी को पूरे 10 प्रश्न सही बताने पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। 

सूचना मंत्री सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे घड़े के समान जिस सांचे में आप डालेंगे ढल जाएंगे। ऐसी प्रतियोगिता में उनका हुनर सामने आता है और सर्व समाज के विकास को गति मिलती है। इस मौके पर हेमंत कुमावत निदेशक न्यू गायत्री स्कूल जोबनेर ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में विद्यालय निदेशक जितेंद्र शर्मा ने सूचना मंत्री सुनील जैन व शत्रुंजय कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।