शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। राज्यपाल की आज्ञा से स्वायत शासन विभाग के निदेशक व विशिष्ट सचिव हिरदेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को आदेश जारी कर नगरपालिका के चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ के निलंबन के बाद से खाली पड़े पद पर यहां के वाइस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी को सांभर नगरपालिका के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के लिए अधिकृत किया गया, जिसके बाद उनके चाहने वालों और समर्थकों में जबरदस्त हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर चेयरमैन सोनी का नगर पालिका सभागार में जोरदार अभिनंदन किया गया।
सोनी को फूल मालाओं से लाद दिया गया तथा साफा पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें चेयरमैन कक्ष में अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव ने सरकार के निर्देशानुसार कार्यभार सौंपा। इस मौके पर सेम नवल किशोर सोनी ने कहा कि सांभर नगरपालिका में सभी लोगों के कामों को पारदर्शिता से निपटाने के लिए बेहतर कदम उठाए जाएंगें। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिन लोगों को अभी तक पट्टे मिलने में अनावश्यक विलंब हो रहा था उन समस्त पत्रावलियों का अवलोकन करवाकर प्राथमिकता के आधार पर लोगों को पट्टे दिए जाने का काम फिर से शुरू किया जाएगा।
सोनी ने कहा कि पालिका का मुख्य कार्य सार्वजनिक रोशनी और साफ-सफाई प्रमुख कार्यों में मानी जाती है इस दिशा में किसी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त से बाहर होगी। इसके लिए शीघ्र ही एक बैठक का आयोजन कर स्थिति का आकलन किया जाएगा तथा वार्ड वाइज सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाएगा। सांभर पर्यटन नगरी के अनुरूप लोगों को नजर आए इस दिशा में स्वच्छता और सुंदरता पर पूरा फोकस रहेगा। आमजन के कार्यों के प्रति किसी प्रकार की कोताही सामने आने पर इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शेख शमीम उल हक, एडवोकेट एहसान उल हक, पार्षद धर्मेंद्र जोपट, विजय प्रजापत, पार्षद पति सत्यनारायण स्वामी, मनोनीत पार्षद भगवानदास चावला, सोमेश अजमेरा, जितेंद्र मिश्रा, नगेंद्रपाल कनवाडिया, महेश गौड़, अब्दुल हमीद कादिर, ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंवाल, जावेद बैग, निसार बैग सहित, विश्व हिंदू परिषद के सचिव सुनील शर्मा, राम सिंह बन्ना सहित अनेक गणमान्य लोगों व पालिका स्टाफ की मौजूदगी रही।