बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का क्रम जारी

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। बेजुबान पशु पक्षियों संरक्षक नेतृत्व राजस्थान पत्रिका पक्षी मित्र एवं वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत झालाना डूंगरी डिस्पेंसरी पार्क दयानंद नगर जयपुर में अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का क्रम लगातार जारी है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेविका गीता देवी व अमित सिंह तंवर डायरेक्टर, विशिष्ट अतिथि ब्रह्मा कुमार सैनी उपाध्यक्ष जयपुर बीजेपी, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, पार्षद मालवीय नगर निगम ने पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिंडे में पानी व चुग्गा दाना डालकर की। 

सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहा कि प्रकृति वादी चिंतन से अन्य रूप से जुड़ी बेजुबान पशु पक्षियों का संरक्षण हमारा दायित्व है। इसी कड़ी में समाज सेविका गीता देवी ने सभी आसपास के लोगों को पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की नियमित जैसा करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर किरण तवर, आशीष सेन, आशु सेन, हरिका सेन, अमन पारीक, राहुल पारीक, राजेश कुमार बेरवा, हरीश प्रजापत मौजूद रहे।