भीख में कैश देना बंद करें : महावीर सिंह निठारवाल

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरमाड़ा गायत्री नगर स्थिति में भीख में कैश देना बंद की शुरुआत संस्था अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में इस अभियान के तहत अपील भीख मांगने का धंधा फटे हुए कपड़े पहनकर चेहरे पर बेबसी के हाव भाव के लिए ना जाने कितने ही भिखारी देश के हर सिग्नल चौराहे पर भीख मांगते नजर आ रहे हैं।

 इस अवसर पर सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहा कि बच्चों इनकी बेबसी और दयनीय हालत को देखते हुए हमसे कहीं दिलदार लोग अपनी जेब में से पैसे निकाल कर उन्हें देने पर मजबूर हो जाते हैं। आजकल देश के पढ़े लिखे लोगो का सबसे आसान कमाई का जरिया बन गया है। यदि किसी भी प्रकार का व्यक्ति महिला पुरुष बच्चे मांग रहे हैं तो हम उनको भोजन-पानी उनकी मदद करेंगे ऐसे में भिखारियों का गिरोह टूट जाएगा और फिर बच्चों का अपहरण अपने आप बंद हो जाएगा। 

विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल में अपने उद्बोधन में कहा कि भिखारियों को भीख में कैश देना बंद कर देना चाहिए। इस अभियान के अंतर्गत भिखारियों को भोजन पानी थे परंतु नगद में देने के लिए ₹1 नहीं देना चाहिए। यदि किसी भी प्रकार का व्यक्ति महिला पुरुष वृद्ध विकलांग बच्चे भीख मांग रहा है तो हम पैसे के बदले भोजन पानी देकर उसकी मदद लेकिन आज से वह पैसे की भीख नहीं देंगे। गाड़ी कार में दो बिस्कुट के पैकेट रखें लेकिन मांगने रुपए पैसे का भुगतान न करें। हो सके तो बिस्किट के पैकेट भी देते समय खोल दें ताकि उन्हें बेचना सके, इससे देश की छवि भी विश्व भर में सुधरेगी। 

मनीष निठारवाल ने कहा कि अगर हम सब मिलकर इस अभियान को अपनाये तो राज्य स्तर पर भिखारियों के गिरोह टूट जाएंगे और फिर बच्चों पर दमन अपने आप बंद हो जाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य हेमराज मंगवा ने कार्यक्रम की सराहना की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।