अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। ज्योती विद्यापीठ वूमन्स युनिवसिर्टी, जयपुर के 13 वे दीक्षांत समारोह में ऋतु बंसल पत्नी अनिल बंसल को पी.एच.डी. की उपाधी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के सानिघ्य में प्रदान की गई। उन्हे यह उपाधि ‘‘अंतर्मुखी एवं बहिर्मुखी व्यक्तित्व वाले किशोर विद्यार्थियों की दुश्चिंताओं एवं व्यावसायिक रूचियों का अघ्ययन’’ विषय पर शोध के लिए प्रदान की गई है। उन्होने अपना शोध कार्य डॉ. यामिनी पालीवाल के निर्देशन में किया। ऋतु बंसल वर्तमान में डॉ. अम्बेडकर बी.एड. महाविद्यालय टोंक में प्राचार्य पद पर कार्यरत हैं।