सांभर बार एसोसिएशन ने न्यायाधीश को दी भावभीनी विदाई

बार और बेंच के बीच बेहतर सामंजस्य जरूरी : एसीजेएम माथुर


शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां न्यायालय परिसर स्थित अभिभाषक संघ कार्यालय में आज अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तमा माथुर के स्थानांतरण पर बार एसोसिएशन की तरफ से समारोह  आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर एसीजेएम माथुर ने कहा कि बार और बैंच में सामंजस्य स्थापित हुए बिना आप सही प्रकार से कार्यप्रणाली को अंजाम नहीं दे सकते हैं, मुझे खुशी है कि सांभर बार एसोसिएशन ने इसकी अच्छी मिसाल कायम की है। मेरे कार्यकाल के दौरान मुझे वरिष्ठ ही नहीं बल्कि जूनियर अधिवक्ताओं से भी बहुत कुछ नई बातें सीखने को मिली है। 

इस मौके पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बृजेश कुमार, एडीजे क्रम संख्या दो नीरज भामू  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह खंगारोत, सचिव सुरेश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष शेख शमीम उल हक सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने विचार प्रकट किए तथा विधि संवत की गई कार्यप्रणाली को सराहा। इस मौके पर उन्हें उपाध्यक्ष युगराज माथुर, सह सचिव दिव्य राजवीर गुर्जर, उमाशंकर व्यास ने पुष्पगुच्छ व मां शाकंभरी का चित्र भेंट किया। 

विदाई समारोह में अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह खंगारोत, कालू सिंह खंगारोत, श्यामसुंदर पारीक, सुरेंद्र परिहार, नितेश जांगिड़, ललित शर्मा, हेमराज कुमावत, भागचंद सांभरिया, मुकेश सांचोरिया, अजय सिंह, अत्ताउल्लाह खान, एहसान उल हक, प्रभु दयाल वर्मा, मुकेश अजमेरा, महेंद्र कुमावत, लालचंद कुमावत, प्रकाश माचीवाल, राहुल वीर गुर्जर, अवधेश कुमार पारीक, रतन लाल जाट, मुंशी मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, सचिव भगवती प्रसाद गौड़, ओम प्रकाश चावला, देवेंद्र कुमार सोनी, विष्णु दत्त व्यास, इशरत अली, धर्मेंद्र साहू, चांद खां घोसी, जितेंद्र पारीक सहित अनेक की मौजूदगी रही।