www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद उल फितर त्योहार के दो दिन पूर्व सजावट करने को लेकर नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी देते हुए हमीद खान नायब सदर सईद अहमद ने बताया की ईद उल फितर के मौके पर बस स्टेण्ड से गांधी चौक मनोहरपुर तथा लोहारो का चौक से मैन बाजार तक सारवान मस्जिद से बाजार तक एवं ईदगाह मस्जिद तथा जामा मस्जिद मनोहरपुर तक रोशनी व सजावट करने एवं साफ-सफाई के माकूल इंतजाम करने को लेकर अधिशासी अधिकारी ऋषि देव ओला को ज्ञापन सौंपा है।
एडवोकेट मुराद अहमद व रशिद सोलंकी कहा की रमजानुल मुबारक का पवित्र माह चल रहा है इस माह के पूर्ण होने पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद का त्यौहार मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष ईद चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 22 अप्रैल या 23 अप्रैल को मनाया जायेगा। मनोहरपुर नगरपालिका परिक्षेत्र सामाजिक समरस्ता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पैदा करता है यहां पर हर तीज त्योहार पर्व मनोहरपुर में रहने वाले सर्व समाज द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया जाता आ रहा है।
सामाजिक समरस्ता एवं सौहार्द मनोहरपुर की पहचान रही है। जहां सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग एक-दूसरे के त्यौहारों का खुशी-खुशी मनाते आ रहे हैं इसी उपलक्ष में आगामी दिनो में ईद का पर्व आने वाला है इस पर्व में मुस्लिम समुदाय की मुख्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जायेगी। इस अवसर पर हमीद खान, एडवोकेट मुराद अहमद, नायब सदर सईद अहमद, माजिद खान पार्षद, पार्षद सरफराज चौहान, रशिद सोलंकी, तसलीम खान पार्षद, अकरम आदि।