चिकित्सा नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा परामर्श शिविर संपन्न

www.daylife.page 

जयपुर। इंटर्नल हॉस्पिटल सांगानेर व लव त्रिलोकानी सामाजिक सेवा संस्थान,युवा जागृति संगठन, संस्कार पब्लिक स्कूल ,जयसिंह पुरा खोर सिंधी विकास समिति,अमृत ग्रुप की ओर से नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा परामर्श शिविर जयसिंह पुरा खोर संस्कार स्कूल में संपन्न हुआ कार्यक्रम संयोजक दौलत त्रिलोकानी ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी, राजन सरदार, गिरधारी कृष्णानी, अजय मूलचंदानी शशिकांत शर्मा, सुरेश सिंह सीआरपीएफ सेकेंड इन कमांड, किशन पूजानी, पार्षद सुरेश सैनी, ताराचंद सैनी (घाटीवाला),करन अलवानी, जगदीश मंगलानी, राजेश टहलानी, महिला अध्यक्ष पदमा हेमनानी, अनीता मीणा, बद्रीनारायण, रिचपाल, प्रकाश सैनी, गौरी शंकर गर्ग,पप्पू शर्मा, राजेश नंदवानी, हीरा सोनी,राजू मीणा, ताराचंद चावला, सुरेश लालवानी (सन्नी) अक्षय रजवानियां, प्रमोद तिवारी, सोनू कुमार सोनी, रामप्रसाद सिंगोदिया, हरीश सोनी राहुल लोकवानी, हर्ष सोनी, हरीश टेहलानी, प्रकाश सबनानी, राधे बल्ब अग्रवाल, रोहित कालानी, सचिन श्रीवास्तव, शोभा तोलानी, प्रेम खत्री, हर्षा कोरजानी, हर्षा, ललिता ,दीप्ति, अंजना त्रिलोकानी, भारत सक्सेना, दिनेश सैनी, काकू पंजाबी, सागर टहलानी,मोहित हेमनानी, रामनारायण शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे, एसीसी हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड रमेश धर्मानी ने बताया कि हॉस्पिटल की तरफ से डॉ सत्यमवाड़ा पांडे, डॉ अमृता भोला, डॉ शुभांगी गुप्ता, डॉ सादिक, डॉ यासीन, डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ छवि माथुर, एवं बृजेश सक्सेना, दिव्या, जितेंद्र रवि, सीमा आदि सभी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी मेडिकल कैंप में कुल 402 लोगों ने निशुल्क जांचें करवा कर परामर्श लिया कैंप के अंत में सभी समाजसेवियों एवं डॉक्टरों का माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।