मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। खोरी स्थित परमानंदधाम पर त्रिवेणीधाम के ब्रह्मलीन पद्मश्री नारायणदासजी महाराज के आशीर्वाद व खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदासजी महाराज के सान्निध्य में 9 अप्रेल से होने वाले 108 कुंडीय सीताराम महायज्ञ की तैयारियों को लेकर हरिओमदासजी महाराज के सान्निध्य में आमजन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें महायज्ञ के संचालन को लेकर प्रधान कार्यालय, आवास, भोजन, टैंट, कथा पांडाल, संत व पंडित व्यवस्था, पार्किंग, यातायात, जल, पानी, बिजली, सजावट, हलवाई, यज्ञ मंडल सुरक्षा, फल सब्जी, चिकित्सा, सफाई, माइक सहित कई व्यवस्थाओं पर चर्चा कर कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई।
हरिओमदासजी महाराज ने कहा कि महायज्ञ को सफल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पूरे मनोयोग से सेवा देनी चाहिए। रामेश्वर ताखर, पूर्व सरपंच लल्लूराम अग्रवाल ने कहा कि महायज्ञ में सभी को तन मन धन से सहयोग करना है। महायज्ञ में सेवा देने वाले लोग अपने इच्छानुसार कमेटियों में अपना नाम लिखा सकता है। यज्ञाचार्य पंडित अम्बिकेश शर्मा ने बताया कि महायज्ञ में विद्वान पंडितों का चयन कर लिया गया है। महायज्ञ को लेकर भट्टी, कथा पांडाल, आवास व्यवस्था के लिए टैंट लगाए जा रहे है। यज्ञ मंडप भी पूर्णता की ओर है। सरदारमल व पवन टीलावत ने बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक कृष्णचंद्र शास्त्री वृंदावनधाम श्रीमद भागवत कथा, रामप्रसाद महाराज मायरा करेंगे। रामकृष्ण कला अनुकरण संस्थान की ओर से रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा।
पत्रकार मुकेश कुमार व रामदास ने बताया कि बैठक में राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व सरपंच मुरलीधर गुर्जर, रघुवीर सराधना, दामोदर अग्रवाल, प्रीति चौधरी, गोकूल यादव, पूर्व उपसरपंच मदनलाल भड़ाणा, सुरेंद्र बुनकर, मदन यादव, गंगाराम कुमावत, गोपाल शर्मा, पवन शर्मा, शंभूदयाल यादव, फूलचंद बड़बड़वाल, कल्याण कुमावत, भगवान सहाय कुमावत, अर्जुनलाल, ताराचंद शर्मा, कृष्णदत्त, संतोष यादव, खेमचंद यादव, महेंद्र फौजी, भैरूलाल शर्मा, दामोदर व्यास, मालीराम यादव सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया।