ध्यान परमात्मा से जुड़ने का श्रेष्ठ माध्यम है : सीएमडी कमलेश

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर साल्ट्स के सर्किट हाउस के पास स्थित प्रांगण में  हार्टफुलनेस संस्थान और संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के द्वारा हिंदुस्तान, सांभर साल्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क योग ध्यान शिविर आज संपन्न हुआ। इस मौके पर हिंदुस्तान, सांभर साल्ट के सीएमडी कोमोडोर कमलेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को नियमित रूप से ध्यान करना चाहिए इससे मनुष्य के विचारों का तीव्र प्रवाह से बहना धीरे-धीरे कम हो जाता है और जब मनुष्य नियमित अभ्यास से विचार शून्य हो जाता है तो तो उसको परमात्मा की अनुभूति होने लगती है यही ध्यान का सबसे बड़ा लाभ है। 

कमलेश कुमार ने कहा कि वर्तमान जीवन की आपाधापी के बीच लोगों की दिनचर्या और खान-पान में बदलाव आ गया है जो मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकारों को जन्म दे रहा है, इन सब से बचने के लिए योग भी करना चाहिए क्योंकि योग की पद्धति हमारी देश की सैकड़ों साल पुरानी पद्धति है जिससे हम शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं और शरीर स्वस्थ रहता है तो स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा भी निवास करती है। इस दौरान बहन हेमलता द्वारा मुद्रा लगाने का अभ्यास कराया, आर्य समाज के द्वारका प्रसाद सोनी द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। 

इस अवसर पर एडीजे बृजेश कुमार शर्मा, जीएम कर्नल रक्षपाल सिंह खंगारोत, नावां जीएम कमानडर सतीश दशरथ चौथनकर, वरिष्ठ प्रबंधक दिलबाग सिंह, वित एवं लेखा प्रबंधक सुनील भंडारी शहीद अनेक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तीन दिवसीय योग ध्यान शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में एडवोकेट जाकिर हुसैन, सीए राजेश मित्तल, त्रिलोक चंद सैनी, अनिल कुमार गट्टानी, संजय तोषनीवाल, बन्नाराम ढलवाल, कांतिप्रसाद अग्रवाल, अमित गट्टानी, टीकमचंद मालाकार, मुकेश अजमेरा, सुशील काला, रवि कुमार सेन सहित अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।