www.daylife.page
टोंक। देशवासियों को एकता, समानता एवं अधिकारों के सूत्रों में बांधने वाले संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की 123वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता सहित असंख्य कांग्रेस जनों ने घंटाघर, टोंक स्थित अम्बेडकर सर्किल पर डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। लक्ष्मण चौधरी गाता ने डॉ. अम्बेडकर को नमन करते हुऐ कहा कि बाबा साहब ने हमे न्याय, समता और बंधुत्व जैसे मूल्य प्रदान किये।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बाबा साहब के विचारों, आदर्शो और नैतिक मूल्यों पर संकल्प करें। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर जी के आदर्श, विचार, प्रेरणास्प्रद जीवन युवों पीढ़ी का सदैव मार्ग प्रशस्त करते रहेगें। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि पूर्व विधायक कमल बैरवा, सरपंच संघ उपाध्यक्ष हंसराज फागणा, सुनिल बंसल, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, पार्षद रामलाल सेनीवाल, विकास लोदी, मोहन मीणा, अक्षय बैरवा, हंसराज गाता, मणिन्द्र बैरवा, अशोक महावर, नजीर हसन, शोकत कायमखानी, हरिप्रसाद जोनवाल, मुराद गांधी, सी.पी. मोहता, कमलेश चावला, रतन जी, पार्षद रामदेव गुर्जर आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बाबा साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।