जाफ़र लोहानी/ मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत छारसा में विकास कार्यों का लोकार्पण शाहपुरा के लोकप्रिय विधायक विकास पुरुष आलोक बेनीवाल के द्वारा किया गया साथ में शाहपुरा पंचायत समिति प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा, शाहपुरा पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश हरितवाल, एसडीओ मनमोहन मीणा, तहसीलदार महेश ओला, बीडीओ रामचंद्र सैनी, सीडीपीओ योगेश पलसानिया, छारसा सरपंच राधेश्याम वसिष्ठ, ब्लॉक सीएमएचओ विनोद, डॉक्टर अमीचंद हरितवाल, नायब तहसीलदार छीतर, महेंद्र शर्मा, अर्जून हरितवाल, विनोद निठारवाल, सीबीआई गेंदालाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विधायक के निजी सचिव वीरेंद्र चोधरी ने बताया कि विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा चहुमुखी विकास की गंगा बहाने में धन की कमी नही आने दूंगा। शाहपुरा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा ने कहा कि विधायक आलोक बैनीवाल विकास की गंगा को बहाकर क्षेत्र की जनता के अरमानों को पूरा कर रहे हैं। शाहपुरा पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश हरितवाल ने कहा कि विधायक मांगने पर तो दिया ही हैं बिना मांगे भी अत्यधिक दिया हैं।
विधायक बेनीवाल ने राजकीय उप स्वास्थ्य भवन का लोकार्पण लागत 41 लाख,छारसा रोड से शेणो की ढाणी सीसी रोड का लोकार्पण लागत 5 लाख,छारसा रोड से एससी मोहल्ला में सीसी रोड का लोकार्पण लागत 5 लाख, आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में सीसी ब्लॉक लगाने का लोकार्पण 3.5 लाख, सीसी सड़क निर्माण कार्य नाई मोहल्ला वार्ड नंबर 4 का लोकार्पण लागत 4 लाख, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में ब्लॉक निर्माण कार्य का लोकार्पण लागत 5 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया हैं।