अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर मदीना सम्मानित होगी

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ऑल राजस्थान में कार्यरत जयपुर के एकता नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्केच प्रतियोगिता में हमारे कस्बे की बेटी मदीना खानजादा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उसको कल अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर प्रतीक चिन्ह देकर पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस खुशी के पल के लिए नालन्दा फाउंडेशन के अध्यक्ष पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया सहित सभी पदाधिकारियों ने भी पुरुस्कार के लिए मुबारकबाद दी।

इस प्रतियोगिता में दस से बीस वर्ष तक की उम्र के बच्चों को डॉ अम्बेडकर और तथागत बुद्ध का स्केच बनाना था जिसमें मदीना खानजादा पुत्री सद्दीक खानजादा ने डॉ. अम्बेडकर का स्केच बनाया जिसमें दूसरा स्थान पाकर अपनी छुपी हुई प्रतिभा का परिचय दिया। अध्यक्ष गणपत खटूमरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकार मदीना को लगभग बीस स्केच बनाने पर मनोहरपुर की मूक नायक फाउंडेशन द्वारा ही अम्बेडकर जयन्ती पर भी सम्मानित किया जाएगा।