www.daylife.page
टोंक। राजस्थान भिश्ती सुधार समिति के माननीय प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद सईद मानव ने प्रदेश की कार्यकारणी में टोंक के समिति के जिला अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक को समाज के प्रति सेवाए व कार्यों को देखते हुए उनको प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया और उनसे उम्मीद की गई की जिस तरह आप पिछले 12 वर्षो से टॉक के जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए समाज के हक में सरकार व प्रशासन व सरकार की योजनाओ से समाज के वंछित लोगों को जोड़ने का काम करते चले आ रहे है।
प्रदेश के समस्त समाज को एक सुत्रधारा मे जोडने का काम मे नवनियुक्त महामंत्री अब्दुल रज्जाक को नियुक्ति दी गई है। नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करने वाले में मो. इब्राहिम, सादिक भाई रेडीकटर्स, शकील टेलर, हैदर अली, सईद, शमीम, जाहिद, इकबाल, इरशाद, अशफाक, फरीद पेन्टर व समाज के गणमान्य लोगो ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, भाजपा जिला उपाधयक्ष वेनीप्रसाद जैन, मोर्चे के जिलाध्यक्ष रशीद ककोड़, विकार आदि लोगो ने शुभकामनाएं व बधाई दी।