मूक नायक फाउंडेशन द्वारा महामानव ज्योतिबा फुले की जयन्ती मनाई

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शान्ति नगर में मूक नायक फाउंडेशन द्वारा पुस्तकालय परिसर में ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जीवन पर प्रकाश डालते हुए रामजीलाल खजोतिया ने कहा कि आज से लगभग 200 साल पहले भारत में सबसे पहले महिलाओं के लिए स्कूल खोलकर क्रांतिकारी कदम उठाया।

पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने कहा कि हम सब उनसे प्रेरणा लेकर यहां निःशुल्क पुस्तकालय और सूपर-30 इंग्लिश क्लास चला रहे हैं। सुनील कस्तूरिया ने कहा कि उनको डॉ अम्बेडकर ने भी गुरु माना था।महेश यादव ने कहा कि फुले ने किसानों की लड़ाई लड़ी।

इस अवसर पर गुड्डू कस्तूरिया, मदनवर्मा,प्रेम चंद मोहनपुरिया, रवि खटूमरिया,राजेश केरवाल,भारत खजोतिया,सहित बस्ती के बच्चे और बच्चियों ने प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोहा। उपस्थित लोग महावीर खटूमरिया, सुनील रैगर, रूपचन्द कस्तूरिया, आशीष वर्मा इत्यादि थे।