किशन पोल जोन में पट्टे वितरित करते समय हज समिति अध्यक्ष हुए भावुक
जन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाये
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के घाटगेट स्थित कार्यालय में बुधवार को किशन पोल जोन के वासियों को पट्टे बांटते समय विधायक एवं राजस्थान हज समिति के अध्यक्ष अमीन कागजी काफी भावुक हो गए।
कागजी ने कहा कि वे ऐसे कई लोगों को जानते हैं जो पट्टे की आस में उनकी आंखों के सामने बूढ़े हो गये हैं व आज अपने पोते/पोती या नाती के साथ पट्टा लेने पहुंचे हैं।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत उन्होंने 83 पट्टे वितरित किये ।
विधायक अमीन कागजी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने 3 कार्यकाल में अनेक योजनाएं शुरू की है जिसका बहुतायत में लोगों को पता नहीं है साथ ही उन योजनाओं का लाभ उन्हें किस प्रकार मिलेगा व उसकी क्या प्रक्रिया होगी के बारे में जानकारी के अभाव में लोग वंचित रहते आ रहे हैं। इन सब वंचितों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिलाने हेतु 24 अप्रैल से मुख्यमंत्री गहलोत की पहल पर मंहगाई राहत कैंप बड़े पैमाने शुरू किये जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि सजग नागरिकों व जन प्रतिनिधियों का कर्तव्य हैं कि वे आमजन को इनके बारे में जागरूक कर उन्हें इनका भरपूर लाभ दिलाने में मदद करें।
हज समिति अध्यक्ष कागजी ने कहा कि 24 अप्रैल से किशनपोल विधान सभा क्षेत्र में 10 मंहगाई राहत कैंप लगेगें उनमें पात्र लाभार्थियों का पंजीयन कर जिन योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सकता है उनसे लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे स्वंय इन राहत शिविरों में स्थानीय पार्षदों के साथ आयेगें।
कार्यक्रम में हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर भी शामिल होने वाली थी लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सान्निध्य में बिड़ला सभागार में जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला में मौजूद रहने के कारण नहीं पहुॅंच सकी। इस अवसर पर पार्षद अरविन्द मेठी, शेरम भाई, शहजाद नबी, हाजी लतीफ कुरैशी सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।