मनोहरपुर (जयपुर)। लगते बैसाख हिंदी तिथि से शुरू होने वाला मेला निकटवर्ती ग्राम ताला की ऊंची पहाड़ी पर स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह का चार दिवसीय वार्षिक मेला 13 अप्रैल 2023 गुरुवार से शुरू हो गया जो कि 16 अप्रैल 2023 रविवार को कूल रस्म के साथ संपन्न होगा।
पूर्व सरपंच अन्नू खान व हाजी रजत खान ने बताया की 13 अप्रैल गुरुवार को झंडे की रस्म के साथ में मेला शुरू हुआ इसी के साथ रंग बिरंगे कपडो में सज संवरकर अपने-अपने वाहनों में सवार होकर जायरिनो के जत्थे आना प्रारंभ हो जाएगे, बाबा के अगरबत्ती फूल पेश करने लगे।
14 अप्रेल शुक्रवार को जायरीनों द्वारा जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी, रात्रि 10 बजे मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ की जाएगी इसके बाद में राजस्थान प्रदेश की मशहूर कव्वाल पार्टियों द्वारा सम्पूर्ण रात्रि तक बाबा की मान मनुहार की जाएगी।
इसी प्रकार 15 अप्रेल 2023 शनिवार को आस पास व दूर दराज के शहरी व ग्रामीण हिन्दू मुस्लिम नर नारी ऊंट गाड़ी ट्रेक्टर ट्रॉली जीप दुपहिया आदि वाहनों से आएंगे।
कुम्हारों से मिट्टी के बर्तन घड़े करी आदि खरीदकर उसमें चावल व दाल की किंदूरी बनाते हैं। रात्रि 10 बजे मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ की जाएगी इसके बाद में भारत देश की मशहूर कव्वाल पार्टियों द्वारा सम्पूर्ण रात्रि तक बाबा की मान मनुहार की जाएगी।
इसी प्रकार 16 अप्रेल 2023 रविवार को सुबह 9 बजे जायरीनों द्वारा चुरमा दाल बाटी पर बाबा की फ़ातेहा लगाई जाएगी इसके बाद म राजस्थान के प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा सामूहिक कव्वाली करके कूल की रस्म की अदायगी करेंगे इसी के साथ मे शहरी मेला सम्पन्न हो जाएगा। इसी के साथ मे पैदल आने वाले हिन्दू जायरीनों द्वारा झंडे चढ़ाए जाएंगे इधर ग्राम ताला वासियो द्वारा इन ओर फूल बरसाए जाएंगे।
मेले में मौत का कुआ, सर्कस, छोटे झूले बड़े झूले, डॉलर झूले, चक्कर झूले आदि झूले लगेंगे व घरेलू सामान की दुकाने भी लगेगी ग्रामीणों द्वारा साल भर का सामान एक साथ ख़रीदते हैं जिससे सभी दुकानदारों को मेला याद आता हैं।